गोरखपुर (ब्यूरो)।अयोध्या में इस बार रामनवमी भव्य रूप में मनाने की तैयारी है। गोरखपुर से लेकर अयोध्या तक रामायण कॉन्क्लेव के साथ भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

9 दिवसीय सांस्कृतिक प्रोग्राम शुरू

प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में पहली बार 9 दिन तक सांस्कृतिक प्रोग्राम और अलग-अलग कॉम्प्टीशन आर्गनाइज किए जा रहे हैं। अयोध्या के संतों की मानें तो 500 वर्षों बाद राम मंदिर बन रहा है, ये सब उसके उत्साह में हो रहा है। उत्साह लबरेज अयोध्यावासी इस बार रामनवमी को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम जब गोरखपुर से अयोध्या पहुंची तो पूरे रास्ते राम नाम के जयकारों को शोर सुनाई दिया। भले अयोध्या में राम मंदिर बन रहा हो लेकिन उसका उत्साह भारत से नेपाल तक देखने को मिल रहा है।

हर जिले में रामायण कॉन्क्लेव

यूपी पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के संयुक्त सहयोग से हर जिले में रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम को आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम से सबको राम के जीवन के बारे में बताया जा रहा है। गोरखपुर में रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को हुआ।

आज भी पूजे जाते हैं रामायण सीरियल के कलाकार

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम जब अयोध्या पहुंची तो एक चीज कॉमन मिली। वहां हर घर और ऑफिस में रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल, सीता का रोल दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था। इनकी फोटो आज भी अयोध्या के घरों में मिल जाएगी। यहां के लोग उन्हें आज भी असली राम, सीता और लक्ष्मण मानकर पूजा करते हैं। दुकानों पर भी रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण की फोटो बिकती है।

फलदायी हैं 5 योग

पंडित शरद चंद्र मिश्र ने कहा, रामनवमी 30 मार्च को है। इस दिन सूर्योदय 5 बजकर 54 मिनट और नवमी तिथि सम्पूर्ण दिन और रात्रि 11 बजकर 53 मिनट तक नवमी तिथि है। सूर्योदय से लेकर पर्याप्त नवमी तिथि के विद्यमान होने से यह महानवमी के लिए ग्राह्म है। राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा।

जन्मभूमि में होगी भव्य रामनवमी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया, 22 मार्च से खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की ओर से शुरू हो गए हैं। इस बार भी रामनवमी भव्य तरीके से मनाई जाएगी। राम मंदिर निर्माण 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।