- पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह लगाए गए पौधे

- सेंट एंड्रयूज कॉलेज और डीडीयूजीयू में हुआ वेबिनार

GORAKHPUR: भारत के 15-20 शहरों को व‌र्ल्ड में सबसे अधिक प्रदूषित माना जाता था। मार्च की तुलना में उनके प्रदूषण में काफी कमी आई है। एसी, पब्लिक यातायात और उद्योगों के धुएं से प्रदूषण निकलते थे। प्रदूषण में लॉकडाडन के कारण 50 प्रतिशत कमी आई है। जिस पॉल्युशन को हम लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रोक पाए, कोविड 19 ने उसे सुधार दिया है। ये बातें सेंट एंड्रयूज कॉलेज में इम्पैक्ट ऑफ कोविड 19 ऑन एन्वायर्नमेंट इकोनॉमी एंड एथिकल एन्वायर्नमेंट विषय पर आयोजित वेबिनार में स्पीकर ने कहीं। इसी तरह पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी समेत शहर में कई जगहों पर पौधे लगाकर सिटी को हराभरा करने का संदेश दिया गया।

डीडीयूजीयू में हुए व्याख्यान

प्रर्यावरण दिवस के अवसर पर डीडीयूजीयू के प्राणी विज्ञान विभाग में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें प्रो। राणा प्रताप सिंह, पर्यावरण विज्ञान विभाग, भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं प्रो। सीपीएम त्रिपाठी, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राणी विज्ञान विभाग, डीडीयू द्वारा जैव विविधता पर व्याख्यान दिया गया। 325 स्टूडेंट्स ने गूगल मीट के जरिए इसमे पार्टिसिपेट किया। अलकनंदा महिला हॉस्टल की वार्डेन प्रो। शोभा गौड़ द्वारा औषधीय पौधे गिलोय, नीम, भूमि आंवला, पीपल, आम, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए।

एमएमएमयूटी में वीसी ने लगाए पौधे

एमएमएमयूटी महिला क्लब की अध्यक्ष व वीसी की वाइफ वन्दना सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह, कुलसचिव प्रो। जिऊत सिंह, वित्त नियंत्रक अमर सिंह एवं प्रभारी उद्यान डॉ। हरीश चंद्र ने पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

स्टार हाइब्रिड सहित अन्य जगह भी हुए प्रोग्राम

स्टार हाइब्रिड स्कूल के डायरेक्टर डॉ। राहुल राय ने वेबिनार मे टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की जो चुनौतियां हमारे सामने हैं निश्चित रूप से हम अपने पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से सकारात्मक परिणाम की ओर बढ़ सकते हैं। प्रोग्राम में प्रिंसिपल नीलिमा रॉबिंसन, जितेंद्र वर्मा, हामिद खान, डॉ। रीना सिंह डॉ। विष्णु दत्त पांडे, सजल गुप्ता, मांडवी सिंह, उमा पांडे सहित विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी तरह यूपी भारत स्काउट और गाइड द्वारा अयोध्यादास स्काउट कुटीर सिविल लाइंस में पर्यावरण दिवस मनाया गया। वहीं अध्यक्ष मनीषा सिंह के नेतृत्व में इनरव्हील क्लब ऑफ रैनबो के मेंबर्स ने कई जगहों पर पौधरोपण किया।