गोरखपुर (ब्यूरो)।महिला को जानकारी हुई तो उसने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मुलाकात कर जानकारी दी। आईजी ने पूरा मामला समझा तो रामकोला पुलिस की कार्यवाही की हकीकत सामने आ गई। उन्होंने फोन कर रामकोला के थानाध्यक्ष की जमकर क्लास ली और कहा कि पति-पत्नी के झगड़े में धोखाधड़ी की धारा कैसे लगा दी गई। तुम कितने साल से पुलिस की नौकरी में हो। आईजी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही महिला के मायके देवरिया जिले के खामपार थाने में ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

पति की तहरीर पर पत्नी पर ही कर दी कार्रवाई

कुशीनगर जिले के रामकोला थानांतर्गत खपरधीका में नेहा राय की ससुराल है। नेहा ने आरोप लगाया है कि प्रताडऩा और जबरन गर्भपात कराने की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की बजाय उल्टे उन्हें ही पति की तहरीर पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का अभियुक्त बना दिया है। मुकदमें में नेहा के साथ उनके पिता, मां व भाई को भी नामजद किया गया है। इस मामले में गुरुवार को पुलिस आईजी गोरखपुर रेंज से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। नेहा के मुताबिक आईजी ने पति-पत्नी के विवाद में आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज करने को लेकर रामकोला पुलिस से जवाब तलब किया है।

पीडि़ता ने की प्रेस कान्फ्रेंस

आईजी से मुलाकात के बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेहा राय ने बताया कि उनकी शादी आठ दिसंबर 2022 को खपरधीका निवासी विजय शंकर राय उर्फ रंजन राय से गोरखनाथ मंदिर में हुई। यह दोनों की दूसरी शादी है। आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा।