गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले दिन बृज की होली और बैंड नाइट ने इवेंट में समां बांध दिया। बृज की होली में पूरे यूनिवर्सिटी परिवार ने हिस्सा लिया और एंजॉय किया। दिनभर हुए कॉम्प्टीशंस में स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया।

अभ्युदय में जिंदगी के लिए ट्रेनिंग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने कहा कि अभ्युदय स्टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट्स की ओर से किया गया आयोजन है। यह आयोजन सांस्कृतिक उत्सव तो है ही साथ ही स्टूडेंट्स के लिए एक तरह से जिंदगी की ट्रेनिंग भी है। स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी है। उन्होंने अभ्युदय के आयोजन मंडल की सरहाना करते हुए कहा कि परिसर में ऐसी गतिविधियों के आयोजन से जीवंतता बनी रहती है। ऐसी गतिविधियों में सहभागिता से स्टूडेंट्स के भीतर की बहुत सी दबी छुपी प्रतिभा को पुष्पित पल्लवित होने का अवसर मिलता है। छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार ने स्वागत वक्तव्य दिया, जबकि डॉ। हरीश चंद्र ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। डॉ। राजन मिश्र के धन्यवाद वक्तव्य से इनॉगरेशन सेशन कंप्लीट हुआ।

थ्रीडी में देखा प्लैनेट

इनॉगरल सेशन के बाद वीसी सहित अन्य गेस्ट्स ने अभ्युदय-23 के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन प्लैनेटोरियम का रुख किया, जहां पर थ्रीडी में प्लैनेट्स को देखा। अस्थाई प्लैनेटोरियम का रेडियस 10 मीटर है, जिसमें एक बार में तकरीबन 60 लोग प्लैनेट्स को देख सकते हैं। प्लैनेट्स को देखने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रही।

छोटे उस्तादों ने दिखाया टैलेंट

'रागाÓ में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे उस्ताद में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और हाउस ऑफ कॉमन्स और क्विज के फाइनल राउंड में पहले राउंड के विनर्स ने अपना टैलेंट दिखाया। इसी क्रम में आर्काइविंग इमोशंस का आयोजन किया गया। पार्टिसिपेंट्स ने विभिन्न तरीकों के कार्ड बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बैंड नाईट में 'द पजलÓ ने अपने संगीत से सबका मन मोह लिया। फेस्ट में गोरखपुर और आसपास के तमाम शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।