गोरखपुर (ब्यूरो)।दो बाई तीन की 50 सीट वाली जनरथ बस का शुभारंभ शुक्रवार को गोरखपुर बस स्टेशन परिसर में किया गया। पहले दिन 45 यात्री रवाना हुए। गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चन्द्र ने फ्री पानी का एक-एक बोतल प्रदान कर पैसेंजर्स का स्वागत किया। एआरएम के अनुसार एसी जनरथ बस गोरखपुर से सुबह दस बजे चलकर राम आठ बजे कानपुर पहुंचेगी। कानपुर से सुबह छह बजे चलकर शाम को चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से कानपुर के बीच का किराया 754 रुपए तथा गोरखपुर से लखनऊ का किराया 584 रुपए निर्धारित है। यात्रा दस घंटे में पूरी होगी। एआरएम ने बताया कि छह अप्रैल से गोरखपुर से दिल्ली के बीच एसी स्लीपर बस भी संचालित की जा रही है। यात्री 13 घंटे में गोरखपुर से दिल्ली का सफर पूरी कर रहे हैं। यह बस प्रतिदिन गोरखपुर बस स्टेशन से रात नौ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह दस बजे दिल्ली पहुंचती है। वापसी में भी दिल्ली से रात नौ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह दस बजे गोरखपुर पहुंचती है। बस का किराया 2450 रुपए निर्धारित है।
आउटसोर्स पर रखे जाएंगे 146 कंडक्टर्स
गोरखपुर रीजन में आउटसोर्स पर 146 कंडक्टर्स तैनात किया जाएंगे। कंडक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए तैनाती का निर्णय लिया है। परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी के अनुसार अभ्यर्थी जेम पोर्टल से चयनित फर्म के नाम पर सेवायोजन की वेबसाइट के माध्यम से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 109, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच पद पर कंडक्टर्स की तैनाती की जाएगी।