गोरखपुर (ब्यूरो)। गैंगरेप व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद जंगल सिकरी गांव का रहने वाला लवकुश पासवान घर छोड़कर फरार हो गया था। गैंगरेप में शामिल रहे तीन साथियों समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही खोराबार पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। गिरफ्तारी का दबाव बढऩे पर दो दिन पहले लवकुश दोस्तों के साथ सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था। कचहरी गेट पर पुलिस की घेराबंदी देखकर भाग निकला था।

27 जून को हुआ था गैंगरेप

27 जून को कुसम्ही जंगल में घूमने गई क्लास 9 वीं में पढऩे वाली किशोरी के साथ सहपाठी ने रेप किया। इसी दौरान पहुंचे जंगल सिकरी गांव के लवकुश पासवान, वकील पासवान, भोलू यादव उर्फ विशाल और सुरेंद्र पासवान ने दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी को पीटकर भगाने के बाद किशोरी को आरोपित जंगल के अंदर उठा ले गए। बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घर पहुंचने के बाद रात में उसने घटना की जानकारी मां को दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के साथ पढऩे वाले किशोर समेत पांच आरोपी के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।

जंगल में लगाए जाएंगे कैमरे

कुसम्ही जंगल में आने-जाने वालों की अब 24 घंटे निगरानी की तैयारी है। एसएसपी ने अधिकारियों से बात करके जंगल में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर सीसी कैमरे लगवाने का फैसला किया है। कैमरे लगने के बाद बेवजह घूमने वालों को चिन्हित कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि कुसम्ही जंगल से सटे क्षेत्र में स्थित स्कूलों के आसपास हाक दस्ता व बीट पुलिस के सिपाही गश्त करेंगे।

गैंगरेप के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। पांचवां आरोपी लवकुश फरार था। उसके घर शनिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची। तब उसने सरेंडर कर दिया।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी