लापरवाही से तीन दिन में छूट गया था आरोपित

10 हजार रुपए के इनाम पर पुलिस करती रही तलाश

GORAKHPUR:

झंगहा एरिया के डबल मर्डर में साजिश रचने के आरोपित राणा सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देकर मंगलवार की दोपहर वह कचहरी पहुंच गया। राणा पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एक माह से झंगहा, खोराबार और क्राइम ब्रांच की टीम सरगर्मी से उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दबाव पड़ने पर उसने कोर्ट में सरेंडर किया।

लापरवाही से छूटा, दोबारा कर दिया सरेंडर

24 मई की दोपहर झंगहा के गौरीघाट में रामनगर कड़जहां निवासी चचेरे भाइयों दिवाकर निषाद और कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 31 मई को झंगहा पुलिस ने डबल मर्डर का पर्दाफाश कर तीन साजिशकर्ता समेत नौ आरोपितों को जेल भेजा। इसमें शामिल जंगल रमलखना निवासी राणा प्रताप सिंह, पोछिया ब्रह्मस्थान के शशि यादव और मर्डर के बाद आरोपियों को शरण देने वाले गगहा के गजपुर निवासी सोनू चौधरी को पुलिस ने अरेस्ट किया था। पुलिस की लापरवाही से ईट भट्ठा मालिक सोनू चौधरी, राणा और शशि यादव को तीन दिन में ही जमानत मिल गई। इसकी जानकारी होने पर जब एसएसपी ने जांच कराई तो पता लगा कि एसओ ने मर्डर के मामले में राणा सिंह का रिमांड नहीं लिया था। एसएसपी की सख्ती पर एसओ ने आठ जून को दोबारा रिमांड बनवाया। इसके बाद राणा प्रताप सिंह के खिलाफ इनाम जारी हुआ।