गोरखपुर (ब्यूरो).पीपीगंज इलाके के अकटहवा के रहने वाले हीरामन (55) कल्यानपुर में स्थित माता बायसी के मंदिर पुजारी हैं। हीरामन के मुताबिक मंदिर के आसपास और भवनपुरवा में अवैध गांजा का खुलेआम धंधा चल रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी.आरोप है कि बीते 10 महीने से आए मंदिर के नए पुजारी राजाराम और बालकिशन अपने दो सहयोगियों बमबम दास, जवाहिर और लौटू की मदद से अवैध गांजा का कारोबार करा रहे हैं। हीरामन लगातार इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन पुजारियों को यह बात नागवार लगी। उनको अपने अवैध धंधे में किसी दखल बर्दाश्त नहीं हुआ।

अकेले सो रहे थे पुजारी

शनिवार की रात करीब 11 बजे हीरामन मंदिर परिसर में ही अकेले सो रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें बुरी तरह पीटने लगे। पुजारी ने जब शोर मचाया तो बदमाश उनके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गए। जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इंस्पेक्टर पीपीगंज दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।