गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी और कस्बों के बाहर सड़क पर हाईवे रोड पर पैसेंजर्स को अकेला छोडऩे पर कार्रवाई होगी। रविवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स को हाईवे पर उतारने वाले रोडवेज के ड्राइवर्स व कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। सभी एआरएम को इस आदेश पर अमल कराने की हिदायत दी गई है। पहली बार इस आदेश का उल्लघंन करने पर सिर्फ चेतावनी दी जाएगी।
आए दिन मिलती है पैसेंजर्स की कंप्लेन
आम पैसेंजर्स की आए दिन कंप्लेन रहती है कि उन्हें हाईवे के पास कंडक्टर और ड्राइवर अकेला छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत है कि ड्राइवर और कंडक्टर आपसी मिलीभगत से पैसेंजर्स को निर्धारित स्थलों पर नहीं उतारते हैं। उन्हें जहां सहूलियत मिलती है, वहीं पैसेंजर्स को जबरन उतारकर आगे बढ़ जाते हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। सिटी और कस्बा के पास आकर भी यात्री समय से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सभी आरएम को निर्देश दिए हैं कि किसी भी पैसेंजर्स को हाईवे के पास अकेला ना छोड़, उन्हें बस स्टापेज पर भी उतारे, ताकि उन्हें आसानी से घर जाने के लिए सवारी मिल सके।