गोरखपुर (ब्यूरो)। 14 जनवरी की रात में फेसबुक लाइव पर आकर हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। सोशल मीडिया पर उसका

वीडियो वायरल होने के बाद आर्य मंडल भाजपा के अध्यक्ष ने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने पूजा के स्थान पर अमर्यादित टिप्प्णी करने सहित अन्य कई

धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। उसकी तलाश में एक टीम लखनऊ रवाना गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की निगरानी में लापरवाही पर एसएचओ की जांच का निर्देश भी एसएसपी ने

दिया।

लखनऊ की टीम लौटी, नहीं मिल रही लोकेशन

उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लखनऊ भी गई। लेकिन वह खाली हाथ लौट आई। इसी बीच बुधवार को पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटू बहू अर्पणा यादव के भाजपा में

शामिल होने पर पवन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके पूर्व भी उसने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी थी। पवन के लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव

होने के बावजूद पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है।

लखनऊ गई टीम को सफलता नहीं मिली है। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही पवन सिंह को पकड़ लिया जाएगा।

रत्नेश सिंह, सीओ, गोरखनाथ