गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अंतर्गत यूजी (4 +1 ईयर), पीजी, प्री-एचडी, डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट कोर्स, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत सोमवार से हो गई। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 15 मई है।

जून में होंगे एंटें्रस एग्जाम

वीसी प्रो। राजेश सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी को नैक मूल्यांकन में 'ए प्लस प्लसÓ मिलने के बाद यूनिवर्सिटी को उम्मीद है कि सभी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉम्प्टीशन हाई रहेगा। एंट्रेंस एग्जाम के सकुशल आयोजन के लिए यूजी एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। विनय कुमार सिंह, पीजी प्रो। मनीष कुमार श्रीवास्तव और प्री-पीएचडी के लिए प्रो। दिनेश यादव को बनाया गया है। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होगा। जुलाई से नए सेशन की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

107 सेल्फ फाइनेंस कोर्स में हो रही पढ़ाई

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सेल्फ फाइनेंस मोड में बीएससी एजी, एमएससी एजी के साथ-साथ बीटेक, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस), बॉयोइंफार्मेटिक्स, ज्योतिष एवं कर्मकांड समेत 107 सेल्फ फाइनेंस कोर्स की पढ़ाई सत्र 2021-22 से चल रही है।