गोरखपुर (ब्यूरो)।विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी दलों के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रत्याशियों को ईवीएम की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। उन्हें बताया गया कि ट्रिपल लेयर में ईवीएम रखी गई है।

सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान आंतरिक सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। यूनिवर्सिटी मेन गेट से एंट्री करतेे ही मतगणना स्थलों पर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है।

14 टेबल पर होगी ईवीएम की गिनती

हर विधानसभा के 14 टेबल पर ईवीएम के मतों की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए हर विधानसभा में चार-चार टेबल लगाए गए हैं। इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए एक-एक टेबल बनाए गए हैं। मतगणना के लिए 750 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना पांच भवनों में होगी। डेलीगेसी के पास बैडमिंटन हाल में एक, आर्ट फैकेल्टिी में दो, कामर्स में एक, दीक्षा भवन के पास कन्वेंशन हाल में एक, दीक्षा भवन में चार विधानसभा क्षेत्रों की गिनती की गई है। हर टेबल पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट एवं इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) की गणना होगी। 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना समाप्त होने पर हर विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच बूथों के वीवीपैट में पड़े मतों से ईवीएम के मतों का मिलान किया जाएगा। पांच फीट ऊंची जाली लगाई जा रही है। प्रत्याशियों की ओर से मतगणना एजेंटों के पास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। प्रत्याशियों को बताया गया कि मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।

डाक मतपत्रों की गिनती के लिए मिला प्रशिक्षण

डाक मतपत्रों की गिनती के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में डाक मतपत्रों की गिनती में लगाए गए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला। बचत अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती के बाद बुधवार को सभी मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उसी दिन कार्मिकों को विधानसभा व बूथ भी आवंटित होंगे।

अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई

चुनाव परिणाम आने पर विजेता उम्मीदवारों को जुलूस निकाल कर जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी। विजेता उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी सर्टिफिकेट जारी करेंगे। 10 मार्च को अफवाहों को फैलने से रोकने और अराजक तत्वों से निपटने की तैयारी भी पुलिस कर चुकी है।

वर्जन

किसी तरह की अफवाह फैलाने, गड़बड़ी करने या अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। मतगणना के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है। इस संबंध में जानकारी दी गई है। पार्किंग को लेकर भी इंतजाम किया गया है। प्रतिबंधित वस्तुओं को साथ लेकर प्रत्याशी, एजेंट भीतर नहीं जा सकेंगे।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर