गोरखपुर (ब्यूरो)। एम्स की ओपीडी में रोजाना 12 सौ से 15 सौ मरीज डाक्टरों से परामर्श लेते हैं। करीब इतने ही मरीज या उनके स्वजन रोजाना पंजीकरण के लिए आते हैं, इससे व्यवस्था बनाने में दिक्कत होती है। इसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने यह पहल की है।

जो मरीज एम्स में पंजीकृत नहीं हैं वह भी आनलाइन पंजीकृत हो सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 20 रुपये और ओपीडी में नंबर लगाने के लिए प्रति विभाग 10 रुपये जमा करने होंगे। रजिस्टर बटन पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या प्राप्त करेंगे। पंजीकरण संख्या मिलने के बाद आनलाइन अप्वाइंटमेंट सेक्शन में मरीज के रोग से संबंधित विभाग और डाक्टर का चयन करेंगे। इसके बाद दिन और समय का चयन कर आनलाइन फीस जमा करें और अप्वाइंटमेंट पक्का कर लें। एम्स में आने के समय अप्वाइंटमेंट का प्रिंट या एसएमएस कर्मचारी को दिखाना होगा। आनलाइन अप्वाइंटमेंट वाले मरीजों को पंजीकरण काउंटर पर पंजीकरण संख्या बताकर ओपीडी टिकट लेना होगा, काउंटर पर नकद रुपये नहीं देने होंगे

30 मिनट देर से आए तो कैंसिल होगा अप्वाइंटमेंट

निर्धारित तिथि पर समय से अधिकतम 30 मिनट तक ही अप्वाइंटमेंट की वैधता रहेगी, इसके बाद उसे रद कर दिया जाएगा। पुन: 10 रुपये आनलाइन जमा कर अप्वाइंटमेंट लेना होगा। आनलाइन पंजीकरण का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है।

एम्स में मरीजों के लिए लगातार सुविधा बढ़ाई जा रही है। पूर्वांचल के साथ ही आसपास के मरीजों के लिए एम्स वरदान है। मरीजों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

डा। सुरेखा किशोर, कार्यकारी निदेशक, एम्स