गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में आठ महीने के दौरान एलएस एंबुलेंस से 1486 गंभीर पेशेंट्स की जान बचाई जा सकी। इस सेवा का संचालन कर रही मेड केयर 365 मेडिकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड संस्था के जिला समन्वयक रमाकांत ने बताया कि अस्पताल की ओर से रेफर किए जाने के बाद गंभीर पेशेंट्स के परिजन 0522-2466510 नंबर पर कॉल करके इस सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं। जिले में सेवा का संचालन ऑपरेशन मैनेजर मितेश श्रीवास्तव और क्लस्टर लीडर शालीन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।
गोरखपुर में हैं चार एसएल एंबुलेंस हैं
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि गोरखपुर जिले में चार एसएल एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है जो गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज और आवश्यकता पडऩे पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के उच्च चिकित्सा केंद्रों तक ले जाती हैं। यह एंबुलेंस नि:शुल्क है और ऑक्सीजन के साथ आईसीयू की सुविधाओं से लैस है। इसकी सुविधा सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर सरकारी चिकित्सा संस्थानों के लिए मिलती है।