गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पिकेट तैनात की गई है। सभी आरोपितों के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

कट्टा को पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश

अंकुर मर्डर कांड में शामिल दूसरे आरोपित को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया। मुख्य आरोपित अवधेश साहनी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से हरकत में आई पुलिस ने दूसरे आरोपित को पकडऩे की जद्दोजहद की। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि अंकुर को क्यों पीटकर मारा गया। इस बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं ले रही है। गगहा, नर्रे के मूल निवासी महेंद्र शुक्ला रामगढ़ताल एरिया के रामपुर में मकान बनवाकर रहते हैं। उनके तीन बेटे राहुल शुक्ला, अंजनेय शुक्ला और सबसे छोटा अंकुर शुक्ला है। बुधवार की दोपहर घरसे बाल कटवाने निकले अंकुर की मोहल्ले में पीटकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस की उदासीनता से हुई अंकुर की हत्या : विनय शंकर

चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी शनिवार को रामपुर गांव में स्थित अंकुर के घर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार से मिलकर जानकारी ली। विधायक ने कहा कि अंकुर की हत्या पुलिस की उदासीनता से हुई। चार माह पूर्व जब मर्डर के आरोपित घर में चोरी करते हुए पकड़े गए थे। तब पुलिस ने कार्रवाई के दबाव बनाकर समझौता करा दिया। इसी वजह से यह घटना सामने आई है।

परिवार को सुरक्षा, गुंडा-गैंगेस्टर की होगी कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। फैमिली को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इस वजह से पिकेट लगा दी गई है। कोई आरोपित बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ गुंडा, गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में कोई भी लापरवाही नहीं होगी। एसएसपी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की थी।