- रीजनल स्टेडियम में हुआ आरपीएम एकेडमी का एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट

GORAKHPUR : रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आरपीएम एकेडमी का एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट ऑर्गनाइज किया गया। दो दिन चलने वाली मीट में नर्सरी से लेकर इंटर के बच्चों ने पार्टिसिपेट कर अपने टैलेंट का दम दिखाया। मीट का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट कर्नल एसपी सिंह ने मशाल जला कर किया। इसके बाद ग‌र्ल्स ने कल्चरल इवेंट प्रस्तुत किया। क्लास क्0 की ग‌र्ल्स ने 'हर तरफ, हर जगह, हर कहीं पे है, हां तेरा ही नूर है' मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद जूनियर क्लास के स्टूडेंट्स ने टॉफी रेस, लेमन रेस, फ्रॉग रेस, कैप रेस, ज्वेलरी वियरिंग रेस, शूज शॉक्स रेस, क्00 मीटर रेस, बैलून रेस में पार्टिसिपेट कर अपना दम दिखाया। बैलून रेस में यू्केजी के वंश कश्यप, रोज रेस में यूकेजी की हम्जा, ब्लेजर रेस में क्लास फ‌र्स्ट के आयुष पांडेय, टॉफी रेस में युगांक सिंह, सिम्पल रेस में कृष्णनाथ शुक्ला, फ्लावर रेस में रिशु मौर्या, फ्रॉग रेस में अरहमा अतर ने बाजी मारी। आरपीएम एकेडमी, सिविल लाइंस की प्रिंसिपल आराधना शाही ने बताया कि ज्वेलरी वियरिंग रेस में अदिति सिंह, बुक बैलेंसिंग रेस में शौर्य, लेमन रेस में पुनीत चौरसिया, शूज रेस में शुभम, क्00 मीटर रेस में सुदीक्षा सिंह, टॉफी रेस में पूनम ने गोल्ड मेडल जीता। कॉम्प्टीशन के पहले दिन जूनियर विंग के कॉम्प्टीशन का फाइनल खेला गया। सीनियर विंग का लीग मुकाबला हुआ। फाइनल राउंड ट्यूज्डे को होगा। स्कूल के डायरेक्टर अजय शाही ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है।