गोरखपुर (ब्यूरो)। इन बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाना और उनके अंदर सीखने की भावना जगाना इसका उद़्देश्य है। इस क्विज में एक से बढ़कर एक प्राइज भी रखे गए हैं। इसमें पार्टिसिपेट करने वाले स्कूलों, स्टूडेंट और उनके साथ आए टीचर के लिए 4 करोड़ रुपए से अधिक का प्राइज रखा गया है। इसमे 12 स्कूलों के लिए बस, टीचर और स्टूडेंट्स के लिए 360 से अधिक लैपटॉप शामिल है।

बैटल ऑफ माइंडस टैगलाइन

क्विज में बैटल ऑफ माइंडस नाम जीत, बहादुरी और वीरता पर जोर देने वाली टैगलाइन दी गई है। इस क्विज में भारत के सभी जिलों के प्रतिनिधित्व के साथ ही देश भर के लगभग 1.5 लाख स्कूल शामिल होने की संभावना है। इसमे 15000 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराना लक्ष्य है। देशभर से करीब 1.5 करोड स्टूडेंट के शामिल होने की उम्मीद है।

क्विज का यह है रूल

स्कूल तीन छात्रों और एक रिजर्व की टीमों के साथ पार्टिसिपेट करेंगे। सह-शिक्षा विद्यालयों की टीमों में कम से कम एक महिला छात्र होगी। प्रतिभागियों की आयु 10 से 16 वर्ष (जो मोटे तौर पर मानक छह से दस है) के बीच होगी। प्रतियोगिता हाइब्रिड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय कमांड स्तर से शुरू होकर, प्रतियोगिता फिर इंटर-कमांड तक आगे बढ़ेगी और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी।

दो स्टेप में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता दो स्टेप में होगी। पहला चरण एक ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड के साथ शुरू होगा, जहां छात्र बौद्धिक रूप से उत्तेजक क्वेश्चन की एक श्रृंखला से निपटकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन राउंड से सफल दावेदार फिर दूसरे स्टेप में आगे बढ़ेंगे यानी एक क्षेत्रीय कमांड-स्तरीय ऑफलाइन प्रतियोगिता जिसका समापन ग्रैंड फिनाले में होगा।

रजिस्ट्रेशन के साथ ही फस्र्ट राउंड

इस क्विज में शामिल होने के लिए 16 से 30 अगस्त तक स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही प्रतियोगिता का फस्र्ट राउंड करा लिया जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिता की अगली डेट जारी की जाएगी।

क्विज में होंगे 5 राउंड

राउंड 1: यह पूरे भारत में 15,000 से अधिक स्कूलों की ऑनलाइन भागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा।

राउंड 2: यह राउंड शीर्ष 10 परसेंट या 2000 स्कूलों के बीच ऑनलाइन आयोजित होगा।

राउंड 3: शीर्ष 216 टीमों को इस राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनका ऑनलाइन फेसऑफ होगा।

राउंड 4: इस राउंड में 72 स्कूल ऑफलाइन प्रतिस्पर्धा करेंगे।

राउंड 5: यह 12 अंतिम स्कूलों के साथ एक राष्ट्रीय स्तर का राउंड होगा।

क्विज में रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता है। इसके जरिए युवा दिमाग के ज्ञान और नवीनता का परीक्षण करने और साहस, दृढ संकल्प और टीम वर्क जैसे भारतीय सेना के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

विशाल त्रिपाठी, प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल