- शाहपुर एरिया के मोहनापुर चौहान टोला की घटना, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत

- मकान के छत पर पानी के पाइप की सफाई कर रहा था, तेज हवा के चलते झूलते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के जंगल हकीम नंबर दो स्थित चौहान टोला में एक व्यक्ति सफाई के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। काफी झुलसने पर उसे आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वह ऑटो चलाकर अपने परिवार को भरोण पोषण करता था। उसकी मौत पर परविार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है।

पाइप की कर रहे थे सफाई

मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर एरिया के पादरी बाजार स्थित मोहनापुर चौहान टोला के रहने वाले भुलई गुप्ता के मकान में राजेश विश्वकर्मा कमरा लेकर रहते थे। वह ऑटो चलाकर परिवार को भरण-पोषण करते थे। बुधवार की दोपहर पड़ोस में रहने वाले गणेश चौहान के घर गए थे। जहां छत पर पानी गिरने के लिए प्लास्टिक की पाइप लगाई गई थी जो चोक हो गई थी। मृतक राजेश छड़ से उसे साफ करने लगा। इसी दौरान सड़क के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर कर दिया। मृतक के चार बच्चे हैं। आदित्य बारह वर्ष, कोमल दस वर्ष, रिया सात वर्ष और खुशी चार वर्ष है। मृतक पर ही परिवार की सारी जिम्मेदारी थी। मौत के बाद पत्‍‌नी संगीता को रो-रो कर बुरा हाल है।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं। इसकी जानकारी ली जा रही है। हादसे की जांच कराई जाएगी।

विवेक सिंह, एसडीओ