-चेतना तिराहे पर किया एड्स दिवस पर अवेयर

GORAKHPUR: विश्व एड्स दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर रैनबो के मेंबर्स ने जागरुकता रैली निकाली। अध्यक्षया मनीषा सिंह के नेतृत्व में मेम्बर्स ने रविवार को चेतना तिराहे पर लोगों को एड्स को लेकर अवेयर किया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि एड्स किसी को छुने या साथ में भोजन करने से नहीं, बल्कि संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है। चीफ गेस्ट पूर्व मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने बताया कि एड्स संक्रमित सुई और रक्त के उपयोग से भी फैलता है।

सही समय पर जांच कर कराएं इलाज

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऐनेस्थिसीया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। सुरेश सिंह ने बताया कि एड्स एचआईवी वायरस के संक्रमण से फैलता है। जिसका सही समय पर जांच करा कर इलाज किसी भी सरकारी या मेडिकल कॉलेज में कराया जा सकता है। एड्स की जानकारी के लिए क्लब की सदस्यों ने बैनर और पोस्टर के साथ लोगों को पर्चियां बांटते हुए चेतना तिराहे से गोलघर तक रैली निकाली। इस दौरान सचिव डॉ। शाल्वि कुमार, डॉ। अदिति सिंह, डॉ। आकांक्षा, सौरभ गुप्ता और गौरव शर्मा, नवनीत यादव, विजय यादव, डॉ। शोभित आदि लोग मौजूद रहे।