गोरखपुर (ब्यूरो).डॉ दूबे ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान पंचायत सहायक, कोटेदार और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं । यह कार्ड सिर्फ पात्र लाभार्थियों का ही बनता है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के जरिये चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक ही योजना के लाभार्थी हैं।

जिले में अब तक 83090 लोगों का इलाज हुआ है ।

इस वर्ष अब तक 33110 लोगों का योजना के तहत इलाज किया गया।

योजना के तहत अब तक 63000 सर्जरी हुई है।