गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी छात्र को गुरुवार सुबह अरेस्ट किया। उसकी पहचान अविनाश कुमार यादव पुत्र रामआशीष यादव के रूप में हुई है। वह वर्तमान में खोराबार के जंगल सिकरी में सेंट जोसेफ स्कूल के पास रहता है। मूल रूप से वह कुशीनगर के करमहिया जगदीशपुर थाना हाटा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ चार मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था, इसी का फायदा उठाकर वह चोरी कर रहा था।

छात्रों ने दर्ज कराया था केस

इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि वर्तमान समय में गोरखपुर यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान बीते 21 व 25 अप्रैल को कुछ छात्रों का मोबाइल चोरी हो गया। छात्रों ने मोबाइल को अपनी बाइक व स्कूटी के डिग्गी में रखा था और वाहन परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी थी। छात्रों ने यूपी कॉप एप के माध्यम से इसकी कंप्लेन दर्ज कराई थी। कंप्लेन का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज व चोरी हुए मोबाइल के सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को गुरुवार की सुबह अरेस्ट कर लिया। आरोपी छात्र अविनाश कुमार यादव गुरुवार को भी चोरी करने की नीयत से आया था।

बगल में खड़ी कर देता था अपना वाहन

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छात्र होने के नाते आसानी से यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर जाता था। परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र अपनी गाड़ी खड़ी कर उसमें अपना मोबाइल रख देते थे और परीक्षा रूम में चले जाते थे। वह पहले से देखता रहता था। जिसके बाद वह अपनी बाइक उनकी बाइक या स्कूटी के बगल में खड़ा कर देता था। बाद में धीरे-धीरे डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी कर लेता।

ओएलएक्स पर बेचता था चोरी किया हुआ मोबाइल

आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए हुए मोबाइल की फोटो ओएलएक्स पर डालकर बेच देता था। मिले पैसे से वह अपनी प्रेमिका को होटल में घुमाता था और अपने ब्रांडेड कपड़े खरीदता था साथ ही महंगे शौक पूरा करता था। बताया कि किसी को शक न हो इसलिए वह एक से दो दिन गैप कर चोरी करने यूनिवर्सिटी जाता था। बताया कि 21 अप्रैल को उसने एक बाइक व एक स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी किया था। वहीं 25 अप्रैल को वह एक स्कूटी से दो मोबाइल चोरी किया था।