गोरखपुर (ब्यूरो)।बीबीए फस्र्ट सेमेस्टर की क्लास में किताब की लेनदेन को लेकर अभद्र टिप्पणी पर स्टूडेंट्स के दो गुप आमने-सामने हो गए। कमेंट को लेकर शुरू हुई मारपीट में चाकू और पंच से भी हमला हुआ जिसमें तीन स्टूडेंट्स घायल हो गए। विवाद की सूचना पर टीचर्स मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया। उधर, मारपीट करने वाले तीनों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है।
छाती पर चाकू से हमला
बीबीए-एमबीए की क्लासेज यूनिवर्सिटी के एमपी कैंपस में की बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में चलती हैं। मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे किसी बात को लेकर दो स्टूडेंट्स में विवाद हो गया। क्लास के बाहर आने के बाद दोनों स्टूडेंट्स और उनके साथ ही आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से चाकू व पंच से मारपीट हुई। इसमें मोहन सिंह, ऋ षिराज मिश्रा और आदित्य राव घायल हो गए। दो स्टूडेंट्स के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि एक स्टूडेंट के छाती पर चाकू लगा है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के एचओडी प्रो। श्रीवर्धन पाठक ने अनुशासनहीनता पर तीनों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर उनसे एक हफ्ते में जवाब मांगा है।