गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अलावा किसी और जनता भोजन के नाम से बेचे जाने वाले अन्य पूड़ी सब्जी को खरीदते हैैं, तो आपका सेहत खराब हो सकती है। एनई रेलवे का कैटेरिंग डिपार्टमेंट ने इसको लेकर अभियान छेड़ा है। रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल पर 'जनता खानाÓ के नाम पर अवैध वेंडर ट्रेन में चोरी-चुपके बाहरी पूड़ी और सब्जी परोस रहे हैँ। इस बात खुलासा आरपीएफ द्वारा पकड़े गए अवैध वेंडिंग में भी हुआ है।

अवैध वेंडिंग करने वाले कर रहे खेल

आरपीएफ की मानें तो बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों में जनता भोजन के नाम पर अवैध वेंडर पकड़े गए। एक महीने में 35 से ज्यादा अवैध वेंडर पकड़े गए। यह जनता भोजन के नाम पर अनहाईजीनिक पूड़ी-सब्जी परोसने का काम करते थे। इन सभी के खाद्य सामाग्री जब्त किया गया। पकड़े गए अवैध वेंडर्स बिहार व वाराणसी रूट से आने वाली ट्रेनों में ज्यादा मिले। एनई रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार ंिसह ने बताया कि यात्रियों को जनता भोजन में अगर किसी प्रकार की शिकायत या फिर सुझाव देना है तो वह इस नंबर 9794845955 पर दर्ज करा सकते हैैं

पूर्वोत्तर रेलवे जनता भोजन

7 पूड़ी - 175 ग्राम

सब्जी - 150 ग्राम

आचार - 15 ग्राम

हरी मिर्च - एक

मूल्य - 15 रुपए

केस वन

5 अप्रैल को जम्मू जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस में जनता भोजन बेचने वाला तीन अवैध वेंडर को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा। उसके पास से पूड़ी-सब्जी की टोकरी मिली। पकड़े गए वेंडर के पास न तो कार्ड था और ना ही किसी प्रकार कोई डॉक्यूमेंट्स, इनका चालान किया गया।

केस टू

3अप्रैल को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जनता भोजन के नाम से यात्रियों को पूड़ी-सब्जी बेचते हुए दो अवैध वेंडर पकड़े गए, इन दोनों के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला। इनके खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की।