- लखनऊ यूनिवर्सिटी को इस बार भी मिल जिम्मा, 19 मई है एंट्रेंस की संभावित तिथि

- 15 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, लेट फीस के साथ 22 मार्च तक मिलेगा मौका

GORAKHPUR: बीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला 18 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इसके लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रवेश के लिए निर्देशिका जारी कर दी है। इसके तहत फॉर्म भरने का सिलसिला 18 फरवरी गुरुवार से शुरू हो जाएगा। 15 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। 19 मई एंट्रेंस की संभावित डेट है। 20 से 25 जून के बीच एंट्रेंस का रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा। स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। अमिता वाजपेई ने बताया कि जो इस दौरान फॉर्म भरने से चूक जाएंगे, उन्हें फॉर्म भरने के लिए एक मौका और दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें लेट फीस देनी होगी।

अपीयरिंग स्टूडेंट्स भी भर सकते हैं फॉर्म

कैंडिडेट्स को राहत देने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मिनिमम एलिजिबिलिटी एग्जाम में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स को भी मौका दिया है। जो कैंडिडेट्स 2021 की अर्हता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वह भी फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल हैं। ऐसे कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेना होगा। एंट्रेंस में शामिल होने वाले जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को कम से कम 50 परसेंट मा‌र्क्स से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है। बीई-बीटेक में मैथ्स और साइंस स्टूडेंट्स के लिए 55 परसेंट मा‌र्क्स निर्धारित किए गए हैं। विजुअली डिसएबल कैंडिडेट्स को न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5 परसेंट की छूट दी जाएगी।

हाईलाइट्स -

ऑनलाइन फॉर्म की शुरुआत - 18 फरवरी 2021

ऑनलाइन फॉर्म की लास्ट डेट - 15 मार्च 2021

लेट फीस के साथ अप्लीकेशन - 22 मार्च 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड - 10 मई 2021

एंट्रेंस की संभावित डेट - 19 मई 2021

एंट्रेंस रिजल्ट - 20-25 जून 2021

अप्लीकेशन फीस - 18 फरवरी से 15 मार्च

यूपी के सामान्य, ओबीसी - 1500

यूपी के एससी/एसटी - 750

अदर स्टेट ऑल कैंडिडेट्स - 1500

अप्लीकेशन फीस - लेट फीस के साथ 22 मार्च तक

यूपी के सामान्य, ओबीसी - 2500

यूपी के एससी/एसटी - 1250

अदर स्टेट ऑल कैंडिडेट्स - 2500

वेबसाइट - https://www.lkouniv.ac.in/

बीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म 18 फरवरी से भरे जाने हैं, इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। सभी जानकारियां लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।

- प्रो। अमिता वाजपेई, स्टेट कोऑर्डिनेटर, जेईई बीएड