गोरखपुर (ब्यूरो).सीबीआई ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के चारा घोटाला और रेलवे भर्ती घोटाला, कांग्रेस नेता पी। चिदंबरम सहित कई राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं। उन्होंने ही पी। चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था। ऐसे में उन पर जानलेवा हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

ट्रक ने मारी थी ठोकर

गुलरिहा के ग्राम जंगल डुमरी नंबर 2 के टोला प्यारेपुर निवासी सुरेश चौहान का बेटा धनन्जय चौहान (25) 11 अगस्त की शाम लगभग 7.30 बजे जैनपुर के रामनगर चौराहे पर बाइक से सामान खरीदने जा रहा था। रामनगर चौराहे पर पहुंचा था, तभी पीछे ट्रक चालक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वह वहीं गिर गया।

दोनों पैर हो गए थे फ्र क्चर

ट्रक के अगले पहिये के चपेट में आकर उसके दोनों पैर फ्र क्चर हो गए। चौराहे पर दुर्घटना देख भीड़ पहुंची जो घायल को बचाते हुए ट्रक चालक को नीचे उतार कर उसे दो चार थप्पड़ जड़ते हुए ट्रक को सड़क से किनारे खड़ा करने को कहने लगी। चालक गाड़ी स्टार्ट तो किया, लेकिन वह तेज गति से गाड़ी लेकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि लोग सामने से नहीं भागे होते तो दो चार लोगों को ट्रक रौंद डालता।

डायल 112 को दी थी सूचना

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच भी की। लोगों में चर्चा है कि ट्रक के साथ एक और व्य1ित था, जो गाड़ी का साइड देख रहा था। इसके बाद ट्रक चालक ने बरगदहीं में सीबीआई के डिप्टी एसपी की स्कार्पियो में ठोकर मरते हुए गिट्टी पर चढऩे से ट्रक पलट गई। ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से हुई ट्रक की पहचान

घायल के परिजन जब चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज और वीडियो निकाला तब दुर्घटना किस ट्रक से हुई है इसकी पुष्टि हुई। मृतक के परिवार के लोगों ने मंगलवार को थाने पर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के साथ तहरीर दी। लेकिन पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।

ट्रक से कुचलने की हुई थी कोशिश

रुपेश श्रीवास्तव मूल रूप से महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरालाला के रहने वाले हैं। वे अभी सीबीआई, नई दिल्ली ब्रांच में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। रक्षाबंधन पर गुरुवार को ही दिल्ली से एक दिन की छुट्टी पर वे घर आए थे। शाम को महाराजगंज से गोरखपुर लौटते व1त उन्हें ट्रक से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई है।

ट्रक पलटने से ड्राइवर की हो गई थी मौत

गुलरिहा इलाके के बरगदही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया। जब तक सीबीआई अफसर और उनका ड्राइवर कुछ समझ पाते, तभी ट्रक ने दूसरी बार उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की। मगर, ट्रक का पहिया सड़क पर पड़ी गिट्टी पर पड़ गया जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।