गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 2061 आवासों को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 18 आवासविगत 100 दिनों में पूरा कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 2655 नए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 363 नए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। 1225 नए स्वयं सहायता समूह का गठन कराकर 13475 महिलाओं को जोड़ा गया है। 1824 स्वयं सहायता समूह को 15000 प्रति समूह की दर से 273.60 लाख रूपए की सहायता दी गई है। 73 प्रोड्यूसर गु्रप का गठन कराया गया है इसके अन्तर्गत प्रति प्रोड्यूसर ग्रुप को 2 लाख की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिससे वे अपनी आय को बढ़ाते है। 6 पुष्टाहार मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना कराई गई है। 375 बीसी सखी का चयन कराया गया है। उनके विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बैंकिंग से संबंधित कार्य किया जाता है।