गोरखपुर (ब्यूरो).वहीं मामले की गंभीरता देख गांव के एहतियातन फोर्स लगा दी गई है। युवक की हत्या क्यों हुई, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है। सहजनवां इलाके के पनिका के रहने वाले ज्वाला पांडेय के इकलौते बेटे धीरज पांडेय उर्फ गुड्डू (38) रविवार की शाम को किसी काम से डुमरी नेवास गांव के तरफ गए थे। पनिका मार्ग पर खड़े होकर वे साधन का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान डुमरी नेवास का रहने वाला एक युवक बाइक से आया और उसने धीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो गोली धीरज के पेट में लगी। वह मौके पर ही गिर पड़े।

हवाई फायरिंग करते भाग गया बदमाश

गोली की आवाज सुनकर आसपास के के लोग उस तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस के हाथपांव फूल गए। मौके पर काफी अधिक संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। लेकिन गांव में तनाव का माहौल है।

हमलावर से धीरज का हुआ था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित युवक से धीरज की कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। शायद इसी रंजिश में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि सहजनवां इंस्पेक्टर मानवेंद्र पाठक का कहना है कि परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। घटना में अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मृतक की किसी से दुश्मनी थी या फिर कोई मामला है। बहुत जल्द हर पहलुओं की जांच कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी