गोरखपुर (ब्यूरो).पॉवर कट होने से 50 से अधिक परिवारों को सारी रात टहल-टहलकर गुजारनी पड़ी। एसडीओ छोटे लाल पटेल ने बताया कि इलाके में लगा 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर शनिवार दोपहर जल गया था, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे जूही एन्क्लेव में शनिवार रात बिजली बंद रही। रविवार को भी बिजली नहीं आई और रविवार रात को भी संकट रहा।

एसई ने खड़े किए हाथ

बिजली निगम गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र के एसई विनोद कुमार ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा, इतनी लंबी बिजली कटौती के लिए एक्सईएन और एसडीओ जिम्मेदार हैं। उन्हीं से बात करें।

समय से बिजली का बिल जमा करने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से सुविधाएं नहीं मिल रही है। शनिवार दोपहर से ही इलाके में लाइट नहीं हैं, किसी तरह से रात गुजारनी पड़ी। कंप्लेन के बाद रविवार को भी अफसर भ्रमित करते रहे।

एसएन प्रजापति, कंज्यूमर

ट्रांसफार्मर जलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीओ और जेई के पास कॉल की गई तो पता चला की आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया है। किसी तरह से इधर उधर टहल की रात काटनी पड़ी। सुबह होने पर टंकी का पानी भी खत्म हो गया। इससे काफी दिक्कत हुई।

कुलदीप, कंज्यूमर

सुबह से लेकर देर शाम तक बिजली सप्लाई आने का इंतजार करते रहे। जब रात में लाइट नहीं आई तो जेई के पास कॉल की गई। उन्होंने बताया कि स्टोर से ट्रांसफार्मर के लिए बात की गई हैं। ट्रांसफार्मर मिलने के बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी। उमस भरी गर्मी में किसी तरह से छत पर रात गुजारनी पड़ा।

शीला रानी, कंज्यूमर