गोरखपुर (ब्यूरो)। चिलुआताल एरिया के विशुनपुर, रामनगर निवासी शेषनाथ सिंह की बेटी प्रियंका की शादी रविवार को थी। कार्यक्रम का आयोजन वधू पक्ष की तरफ से गोरखनाथ के रिमझिम मैरेज हाल में किया गया। पीपीगंज के वार्ड नंबर सात निवासी रामपति चौधरी के बेटे गौरव अपनी बारात लेकर पहुंचे। विलंब होने से की वजह से मैरेज हाल के कर्मचारियों ने डीजे बंद करने को कहा। इस बात को लेकर बारात में आए कुछ युवक काफी नाराज हो गए। प्रियंका के चचेरे भाई रोहित उर्फ राहुल ने भी विरोध जताया। बात न बनने पर किसी ने डॉयल 112 पर सूचना दे दी। पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारी पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर लौट गए।

अकेला पाकर किया हमला

डीजे बंद कराने को लेकर मनबढ़ों ने रोहित उर्फ राहुल को निशाने पर ले लिया। रात में वह अकेले घर जा रहा था। तभी मैरेज हाल से कुछ दूरी पर उसे रोककर मनबढ़ों ने पीटना शुरू कर दिया। उसे मरा जानकर मनबढ़ फरार हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन रोहित को नर्सिंग होम में ले गए। हालत नाजुक बताकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। हालांकि तब रोहित की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर रात में ही गोरखनाथ पुलिस पहुंची। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जाम लगाकर किया प्रदर्शन

राजगीर मिस्त्री हरिश्चंद्र का इकलौता बेटा रोहित उर्फ राहुल आईटीआई कर रहा था। फैमिली का खर्च चलाने के लिए वह शटरिंग का काम भी करता था। घटना से शादी के माहौल में मातम पसर गया। सोमवार की सुबह घटना के विरोध में रोहित के मोहल्ले के लोगों ने बालापार- टिकरिया रोड जाम करके प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहने के बाद पुलिस पहुंची। मुकदमा दर्ज करने और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहित, दुल्हन का चचेरा भाई है। आरोपितों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी। इस प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है।

रत्नेश सिंह, सीओ गोरखनाथ