- डीडीयूजीयू में काउंसिलिंग का दूसरा दिन

- बीएससी मैथ जनरल में महज 10 सीट खाली

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रही बीए, बीकॉम और बीएससी की दूसरे दिन की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान बीएससी बायो की काउंसिलिंग में स्टूडेंट्स का खासा उत्साह देखने मिला। काउंसिलिंग खत्म होते-होते सभी 54 जनरल सीटें फुल हो गईं। विज्ञान संकाय के डीन प्रो। राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दिन बायो वर्ग में 37 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जबकि बाकि बची 17 सीटें शुक्रवार को भर गईं।

बीएससी मैथ में 99 एडमिशन

प्रो। राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीएससी मैथ में 46 प्रवेश हुए। इसे लेकर अब तक इस कोर्स में 99 एडमिशन हो चुके हैं। अब इस वर्ग में जनरल की महज 10 सीटें शेष हैं। उधर बीए प्रवेश के संयोजक डॉ। हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को 48 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इसे लेकर पिछले दो दिनों में बीए में 317 प्रवेश हो चुके हैं। पहले दो दिनों में प्रवेश परीक्षा में 225 या उससे अधिक अंक पाने वाले 425 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि बीए में सामान्य वर्ग की कुल 975 सीटें हैं। ऐसे में सामान्य वर्ग में 652 सीटों पर अभी भी प्रवेश बाकी है। बीकॉम प्रवेश संयोजक प्रो। आरपी सिंह के मुताबिक शुक्रवार को इस वर्ग में 25 जनरल अभ्यर्थियों के प्रवेश हुए। इसके साथ ही सामान्य वर्ग में प्रवेश का प्रथम चरण संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुए 123 प्रवेश को मिलाकर दो दिन में सामान्य वर्ग के 148 प्रवेश हो चुके हैं। इस हिसाब से बीकॉम में जनरल की 200 सीटों में 52 सीटों पर प्रवेश अभी भी शेष है।