-बस अड्डे से हर दिन लेट चल रही बसें, पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानी

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से लोगों ने सुनाया अपना दर्द

GORAKHPUR: बढ़ती ठंड के साथ ही गोरखपुर में बसें लेट होने लगी हैं। इससे पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है कि बसें कभी कोहरे के कारण तो कभी संसाधन के अभाव में लेट हो रही हैं। इस तरह की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने रविवार को रेलवे बस स्टेशन और राप्तीनगर बस स्टेशन का हाल जाना तो अधिकतर बसें लेट खुलती दिखीं। इस सर्द मौसम में पैसेंजर्स को घंटों बस में बैठना पड़ा। इसमें सबसे अधिक परेशानी देवरिया, कुशीनगर के पैसेंजर्स को हुई। महराजगंज, सोनौली और लखनऊ रूट के पैसेंजर्स भी भटकते नजर आए।

नहीं दे रहा कोई जवाब

अचानक बसों की लेटलतीफी की वजह का कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहा है। बस अड्डे पर मौजूद कर्मचारी भी कुछ बता पाने में असमर्थ हैं। इस वजह से बसों के संबंध में सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। लोग ठंड में बसों के इंतजार में कांपते रहे। जबकि तम्कुही रोड, पडरौना, रूद्रपुर, महराजगंज, देवरिया, दिल्ली, लखनऊ और कानपुर जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या ज्यादा है। बताया जा रहा है कि शताब्दी एसी बस पिछले तीन दिन से आ ही नहीं रही हैं।

इटीएम मशीन भी दे रही धोखा

बस अड्डा परिसर में इटीएम मशीन की चार्जिग की सुविधा नहीं है। कंडक्टर बसों में पैसेंजर्स बैठाकर मशीन चार्ज करने वर्कशॉप चले जाते हैं। इससे बसें डेली देरी से चल रही है। वहीं, पैसेंजर्स को बस में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

लेट के मुख्य कारण

-ड्राइवर और कंडक्टर की मनमानी से खड़ी हो जाती है बसें

-स्टेशन परिसर में घंटों बस खड़ी कर इटीएम चार्ज करने चले जाते हैं कंडक्टर

-बस में बैठकर पैसेंजर्स को बस चलने का करना पड़ता है इंतजार

-शताब्दी एसी और जनरथ एसी बस भी अपने निर्धारित टाइम पर नहीं चलती है

-कई बसें समय पर आती ही नहीं

-कोहरे का भी असर

---------------

गोरखपुर रीजन में बसें --763

गोरखपुर डिपो में निगम की बसें- 89

अनुबंधित बसें--107

--------------

राप्ती डिपो में बसें- 106

अनुबंधित बसें- 24

-----------------

बस संख्या निर्धारित समय चली कहां से कहां तक

यूपी 53 सीटी 3855 3.45 बजे 5:00 गोरखपुर से तम्कुही रोड

यूपी 70 एफटी 2045 4.45 5.30 गोरखपुर से पडरौना

यूपी 52 एफ 8062 5.30 6.00 गोरखपुर से रूद्रपुर

यूपी 72 एएन 1882 9.30 11.00 ठुठीबारी से कानपुर

यूपी 53 एफएन 7987 8.45 10.00 राप्तीनगर से लखनऊ पिंक सेवा

कोट

महराजगंज जाना है। पूछताछ काउंटर से बस के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि अभी वह आधे घंटे लेट हैं।

अजय कुमार, पैसेंजर

आधे घंटे से वेट कर रहा हूं। मालूम किया तो पता चला कि बस कंडक्टर इटीएम चार्ज करने गए हैं।

मो। सुहेल, पैसेंजर

भाई को छोड़ने आया था। कानपुर जाना है। बस का टाइम भी हो गया हैं लेकिन वह कहीं नहीं दिख रही है।

संदीप कुमार, पैसेंजर

देवरिया रूद्रपुर डेली आना जाना रहता है। हर दिन बस लेट चलती है। कभी-कभी तो कंडक्टर रास्ते में बस खड़ी कर टिकट बनाने लगते हैं।

हर्ष, पैसेंजर

वर्जन

ठंड में ज्यादातर बसें लेट चल रही हैं। ड्राइवर और कंडक्टर्स को हिदायत दी गई कि समय से बसों का संचालन करें। कुछ इटीएम मशीनें खराब हैं। उसे ठीक कराने के लिए भेजा गया है।

केके तिवारी, एआरएम गोरखपुर डिपो