-लगातार बारिश होने की वजह से 25 दुकानों में घुसा पानी

लगातार बारिश ने मंडी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से शुक्रवार को चारों तरफ पानी व कीचड़ में डूबी मंडी का कोरोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ। गल्ला मंडी की लगभग 25 दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

शुक्रवार को भी मंडी में जलभराव व कीचड़ व्यापारियों को चुनौती देता रहा। थोक गल्ला मंडी की कई दुकानों में पानी घुस जाने के बाद व्यापारी बालू की बोरी लगाकर पानी को रोकने में जुट रहे। व्यापारियों का कहना है कि बारिश में अक्सर यह स्थिति रहती है। मंडी प्रशासन हर बार जल निकासी का दावा करता है लेकिन बारिश आने के बाद उनकी हवा निकल जाती है। बारिश में ज्यादातर माल खराब होने आशंका रहती है। व्यापारी अनंत गुप्ता ने बताया कि सभी दुकानों में एक फीट पानी घुस गया। काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कार्यवाहक सचिव संजय पांडेय ने बताया कि जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाया गया है। जल्द मंडी को जल भराव से मुक्ति मिल जाएगी।