गोरखपुर (ब्यूरो)।सिंगर की तहरीर पर शोहदे पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुबई से दे रहा धमकी

पीडि़ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह एक सिंगर है और स्टेज पर प्रोग्राम करती है। उसके ग्रुप में रवि प्रकाश मौर्य पुत्र योगेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम गायघाट टोला पनेली थाना पीपीगंज कैमरामैन के रूप में कार्य करता था। वह पीडि़ता के प्रोग्राम का फोटोग्राफी करता था। इस दौरान दोनों आपस में काफी घुल मिल गए थे, बाद में युवक अलग होकर निजी काम करने लगा और दुबई चला गया। दुबई से पीडि़ता को फोन पर बात करने का प्रयास करता है। मना करने पर धमकी देने के साथ ही गाली-गलौज करता है।

बदनाम करने का डर दिखा मांग रहा पैसे

आरोप है कि शोहदा धमकी देता है कि तुम्हारे कुछ फोटो मेरे पास हैं, जिसको वायरल करके तुमको बदनाम कर दूंगा। पीडि़ता से पैसे की मांग करता है, गलत कार्य करने के लिए कहता रहता है। किसी अन्य के साथ शादी करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीडि़ता की शादी तय हो रही है जिसे वह तुड़वाना चाहता है। पीडि़ता के पूर्व के कुछ अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर रहा है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।