GORAKHPUR:

पावर कॉरपोरेशन के फरमान के बाद हाई लॉस फीडर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को बक्शीपुर डिवीजन सेकेंड का चेकिंग दस्ता रामनगर फीडर के राजेंद्र नगर में चेकिंग के दौरान तीन कंज्यूमर मीटर में शंट लगाकर और एक मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पाया गया। सभी के खिलाफ गोरखनाथ थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है। वहीं, कोतवाली फीडर से जुड़े हठ्ठी स्थान मोहल्ले में 112 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान 68.20 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई। एक्सईएन यदुनाथ राम ने कंज्यूमर्स को अवगत कराया कि किसी के बहकावे व लालच में न आए। मीटर की छेड़छाड़ की कंप्लेन संबंधित बिजली अफसर से कार्यालय में पहुंचकर करें। कंज्यूमर्स के ऐसा करने पर उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर विभाग द्वारा दर्ज नहीं किया जाएगा। टीम में अवर अभियंता श्याम सिंह, नूर आलम, लाइनमैन आदि शामिल रहे।