अचेत हाल मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई थी मौत

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया में अचेत हाल मिले व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत होने के मामले में मर्डर का केस दर्ज हुआ। कोर्ट के आदेश पर 13 लोगों के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। देवरिया, गौरीबाजार के भरली पिपरा निवासी ऋषिकेश ने कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

चौरीचौरा में अचेत हाल मिले थे रामाज्ञा

कोर्ट में दिए गए एप्लीकेशन में ऋषिकेश ने बताया कि 26 दिसंबर 2019 को उसके भाई रामाज्ञा को भूमि विवाद सुलझाने के बहाने घर से ले गए। लेकिन वह चौरीचौरा में अचेत हाल पाए गए। बाद में मालूम हुआ कि उनके भाई की बॉडी मर्चरी में रखी है। पुलिस उनको अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने मृत बताकर बॉडी को मर्चरी में रखवा दिया। ऋषिकेश ने इसके लिए नगवाखास के रमावती, उमेश, इंदल, हीरालाल, लालजी, कमलेश, श्यामरती, वीरेंद्र, सूर्यभान, मुन्ना, गुलाब, राजन और सिरजावती पर भाई के मर्डर का आरोप लगाया।

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। देवरिया में किसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विजय सिंह, एसएचओ, चौरीचौरा