- पाली स्वास्थ्य केंद्र का मामला

- एडिशनल सीएमओं की जांच में खुला राज

- सीएमओं ने दिया कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने का आदेश

SAHJANWA: सहजनवां के पाली ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर काफी दिनों से अवैध अल्ट्रासाउंड का संचालन किया जा रहा था। इस मामले में शिकायत के बाद 5 मार्च को एडिशनल सीएमओ ने जांच शुरू की। जांच के उपरांत सेंटर को अवैध पाया गया। राज खुलने के बाद सभी के हाथ पांव फुलने लगे। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

धड़ल्ले से की जा रही जांच

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर अवैध रूप अल्ट्रासाउंड की जांच की जा रही थी। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत सीएमओ डॉ। एमके सिंह से की थी। मामले की जांच एडिशनल सीएमओ डॉ। एके पांडेय को सौंपी गई। पांच मार्च को स्वास्थ्य केंद्र का इंस्पेक्शन किया तो बाहर धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड चल रहा था। इस मामले में संचालक से लाइसेंस और जरूरी कागजात मांगे गए तो उसके पास नहीं मिला। इसके बाद सीएमओ डॉ। एमके सिंह ने दस मार्च को अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर संचालन करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

मामले में तहरीर नहीं मिली है न ही सूचना दी गई। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

याधवेंद्र पाल, इंस्पेक्टर, सहजनवां