गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर डिपो और राप्तीनगर डिपो के कंडक्टर्स को ई टिकट मशीन मिल चुकी है। इस मशीन के माध्यम से बैंकों के स्मार्ट कार्ड हों या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के अलावा गूगल पे, फोन पे, भीम फोन आदि से पेमेंट लिए जा रहे हैं। इस व्यवस्था के शुरू होने से पैसेंजर्स को इससे काफी सहुलियत मिल मिलने लगी है। अब उन्हें टिकट के लिए कैश पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं।

पहले थी रीडिंग की समस्या

एक्सपर्ट के मुताबिक नई ई टिकटिंग मशीनें तेजी से कार्ड को रीड कर लेंगी। इस मशीन में चिप लगी हुई है। इसकी तकनीकी, मोबाइल तकनीक से भी तेज है। इससे पहले उपयोग की जा रही मशीनों और नई-टिकटिंग मशीनों में यह एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। वर्तमान में उपयोग की जा रही मशीनों में कार्ड रीडिंग की समस्या थी। ऐसे में पैसेंजर्स को कार्ड की बजाए टिकट का कैश पेमेंट करना पड़ता था। हाईटेक तकनीक से लैस ई-टिकटिंग मशीन कार्ड के संपर्क में आते ही उसे रीड करेगी। वहीं कंडक्टर कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं।

एंड्रायड ई-टिकटिंग मशीन का ट्रायल पूरा होने के बाद गोरखपुर डिपो और राप्तीनगर डिपो के सभी कंडक्टर्स को मशीन मुहैया करा दी गई है। अब बसों में कैशलेस की सुविधा पैसेंजर्स को मिलने लगी है। इसकी निगरानी के लिए दो एक्सपर्ट भी मौजूद है। यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही तो उसे तत्काल ठीक किया जा रहा है।

- महेश चंद्र श्रीवास्तव, एआरएम गोरखपुर डिपो