गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर के स्कूल प्रिंसिपल की मानें तो सीबीएसई 15 जुलाई तक बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा। उन्होंने ये भी बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट जुलाई फस्र्ट वीक में जारी हो सकता है। जबकि इंटर का रिजल्ट सेकेंड वीक में जारी होगा। जैसा कि हाईस्कूल एग्जाम मई में ही समाप्त हो गए थे। जबकि इंटर का एग्जाम 15 जून तक चला और उसकी कॉपियां 25 जून तक जांची गई हैं। इसलिए हाईस्कूल का पहले और इंटर का बाद में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद सभी प्रिंसिपल कर रहे हैं।

शुक्रवार को खुल गए स्कूल

शुक्रवार को शहर के सभी स्कूल खुल गए। कई स्कूल तो 15 जून के बाद से ही खुल गए थे। वहां पर क्लासेज भी स्टार्ट हो चुकी हैं। शुक्रवार को सभी स्कूल खुल गए तो रोड पर भी बच्चों की भीड़ नजर आई। सुबह से ही सड़कों पर स्कूल बसें और पेरेंट्स बच्चों को स्कूल छोड़ते नजर आए। वहीं अभी सभी स्कूल की छुट्टी 12 से 1 के बीच में हो रही है। इसलिए दोपहर में भी सड़क पर भीड़ नजर आई।

पढ़ाई में पीछे ना रह जाएं। इसलिए हाईस्कूल के फस्र्ट टर्म के माक्र्स के आधार पर फस्र्ट ईयर में एडमिशन लिया जा रहा है। फस्र्ट ईयर की पढ़ाई भी स्टार्ट हो गई है।

अजय शाही, अध्यक्ष गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन