गोरखपुर (ब्यूरो)। सीबीएसई ने चेतावनी देते हुए बताया है कि सेंटर के अंदर मोबाइल और चैट जीपीटी समेत अन्य उपकरण केसंचार पर रोक रहेगी। साथ ही एग्जाम में झूठी अफवाह फैलाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पहले दिन एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक बढऩे से काफी स्टूडेंट एडमिटकार्ड डाउनलोड करने के लिए परेशान रहे।

सख्ती से करना है नियम का पालन

एडमिट कार्ड में इंस्ट्रक्शन में दिया गया है कि बोर्ड एग्जाम सुबह 10:30 बजे स्टार्ट होंगे। स्टूडेंट को हर हाल में 10 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। स्टूडेंट एग्जाम के टाइम और डेट को अच्छे से डेट शीट में देख लें। इसके बाद किसी भी कैंडिडेट को दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा। एग्जाम समाप्त होने से पहले किसी भी कैंडिडेट को सेंटर छोडऩे की परमिशन नहीं दी जाएगी। यदि किसी स्टूडेंट की पीडब्ल्यूडी श्रेणी है तो उन्हें सेंटर सुप्रिटेंडेंट लिस्ट से मिलान कर छूट प्रदान करेंगे। सेंटर सुपरवाइजर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन स्टूडेंट को करना होगा। निर्देशानुसार ही स्टूडेंट को आंसर बुक में रोल नंबर लिखना होगा और क्वेश्चन पेपर सेट का उल्लेख करना होगा।

अनुचित व्यवहार में लिप्त मिले तो होगी कार्रवाई

इंस्ट्रक्शन के अनुसार स्टूडेंट अगर अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए जाते हैं तो अनुचित साधन गतिविधियों की तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही बोर्ड के नियमों के अनुसार उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने स्टूडेंट को अवेयर करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और मैसेज पर विश्वास न करें। अफवाहें भी न फैलाएं।

स्टूडेंट अपने साथ लाएं ये सामान

स्टूडेंट को एग्जाम के दिन पारदर्शी थैली में केवल ब्लू रॉयल ब्लू बॉल प्वाइंट जेल फाउंटेन पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, ज्यामिति उपकरण, रंग, ब्रश, एडमिट कार्ड और स्कूल का पहचान पत्र लाना होगा। रेग्युलर स्टूडेंट को सेंटर पर स्कूल ड्रेस पहनकर ही आना होगा।

स्टूडेंट करा लें सिग्नेचर

स्टूडेंट को अपने एडमिट कार्ड में यह जरूर चेक करना है कि उसपर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मोहर जरूर हो। इसके अभाव में उन्हें सेंटर के अंदर इंट्री नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड में नहीं कर सकेंगे खेल

एडमिट कार्ड में बोर्ड द्वारा क्यू आर कोड भी दिया गया है। क्यू आर कोड पर स्कैन करते ही स्टूडेंट का नाम और स्कूल खुलकर सामने आ जाएगा। ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट ने एडमिट कार्ड में खेल करने का प्रयास किया तो वह पकड़ा जाएगा।

15 फरवरी से शुरू हो रहे एग्जाम

ये बता दें कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगे। जबकि 12वीं का बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा।

सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पहले दिन सर्वर डाउन होने की वजह से कम ही स्टूडेंट के एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पाए हैं। रेग्युलर स्टूडेंट को स्कूल में ही एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। स्टूडेंट एडमिट कार्ड को अच्छे से जरूर पढ़ें।

- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन