- सीबीएसई की उड़ान स्कीम के तहत होनहार स्टूडेंट्स को कराई जाएगी इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी

- 6 लाख से कम एनुअल इनकम वाली होनहारों को मिलेगा इस स्कीम का फायदा

- 13 जुलाई है स्कीम के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट

GORAKHPUR: देश में होनहार बेटियों की कमी नहीं है, लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी उनके सपनों को साकार नहीं होने देती थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा। अब यह होनहार बेटियां सीबीएसई के पंखों से 'उड़ान' भरेंगी। इंजीनियरिंग फील्ड में दम दिखाने की ख्वाहिश रखने वाली बेटियों को और मजबूत करने के लिए सीबीएसई ने कदम बढ़ाया है। एचआरडी मिनिस्ट्री की पहल पर सीबीएसई ने 'उड़ान' प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसके तरह न सिर्फ काउंसिलिंग कराएगा, बल्कि उन्हें स्टडी मैटेरियल्स के साथ ही टैबलेट भी प्रोवाइड कराएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और इसके लिए इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स 13 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें स्टूडेंट्स की वीकली काउंसिलिंग कराई जाएगी और किसी भी कंफ्यूजन की कंडीशन में स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन भी मौजूद रहेगी, जिसपर वह अपनी प्रॉब्लम का सॉल्युशन पा सकेंगे।

क्या है स्कीम की खासियत

- सेलेक्टेड 1000 ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजेज में एडमिशन के लिए स्पेशल काउंसिलिंग

- योग्यता के बेसिस पर स्टूडेंट्स का होगा सेलेक्शन

- सेलेक्टेडेट पार्टिसिपेंट्स को टैबलेट के साथ ही स्टडी मैटेरियल्स

- नॉलेज बढ़ाने के लिए हेल्पलाइन नंबर

- स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स को भी मोटिवेट करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन

- उड़ान क्लास के समय 75 परसेंट प्रेजेंट रहने वाली स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, टेक्नोलॉजिकल संस्थान, आईआईटी और एनआईटी में सेलेक्शन होने पर एडमिशन और ट्यूशन फीस की फाइनेंशियल हेल्प

क्या है एलिजिबिल्टी -

- केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मान्यता प्राप्त बोर्ड के सरकारी विद्यालय और सीबीएसई के प्राइवेट स्कूल्स से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के स्टूडेंट्स इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

- इसके लिए स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल में 70 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स हासिल किया हो और साइंस और मैथ्स में 80 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स हो।

- सीजीपीए ग्रेडिंग सिस्टम में 8 सीजीपीए के साथ साइंस और मैथ्स में 9 सीजीपीए हासिल किया हो।

- फैमिली की एनुअल इनकम 6 लाख से कम हो।

यहां करें अप्लाई

www.cbse.nic.in या www.cbseacademic.in

यूपी के इन शहरों में कर सकते हैं आवेदन

आगरा, वाराणसी, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर