-सात सेंटर पर आज से शुरू हो रहा सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम

-करीब ढाई हजार कैंडिडेट देंगे एग्जाम

GORAKHPUR: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं का कंपार्टमेंट एग्जाम मंगलवार से शहर के सात सेंटर्स पर शुरू हो रहा है। 30 सितंबर तक चलने वाले एग्जाम में लगभग ढाई हजार कैंडिडेट शामिल होंगे। एग्जाम सुबह 10.30 से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा।

सुबह 9 बजे से होगा सेंटर पर एंट्री

एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट की एंट्री सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी। दस बजे तक ही एंट्री की अनुमति होगी। कोविड-19 के मद्देनजर सेंटर्स पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। एग्जाम के दौरान प्रत्येक रूम में सिर्फ 12 कैंडिडेट को बैठने का अरेंजमेंट रहेगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कैंडिडेट अपने साथ एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी, मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल रख सकेंगे। एग्जाम देते समय कैंडिडेट को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्कूल के नियमित स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर पर स्कूल के यूनीफार्म में जाना होगा। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट सामान्य कपड़ों में जा सकेंगे।

शहर के ये स्कूल बने सेंटर

कंपार्टमेंट एग्जाम शहर के सात सेंटर पर होगा। इनमें आर्मी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष चंद्र बोस नगर, रैम्पस पब्लिक स्कूल, नवल्स एकेडमी राप्तीनगर, सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल, एयरफोर्स स्थित केंद्रीय विद्यालय एक तथा एफसीआइ परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर दो केंद्र शामिल हैं।

वर्जन

एग्जाम के लिए शहर में सात सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर लगभग ढाई हजार के करीब कैंडिडेट एग्जाम देंगे। एग्जाम तय समय से शुरू होगा। एग्जाम देते समय कैंडिडेट को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्कूल के रेग्युलर स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर पर स्कूल यूनीफार्म में जबकि प्राइवेट स्टूडेंट सामान्य ड्रेस में जा सकेंगे।

अजीत दीक्षित, जिला कोआर्डिनेटर, सीबीएसई