गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने ऐसे स्कूलों को लेटर भेजकर एक आखिरी मौका और दिया है। अब अगर स्कूल्स लापरवाही करते हैं तो उनके स्कूल के बच्चे का भविष्य खराब हो सकता है। बोर्ड के अनुसार दसवीं टर्म-1 और टर्म-2 का इंटर्नल असेसमेंट का नंबर 27 से 31 मई के बीच में भेज देना है। वहीं 12वीं के लिए 27 मई से पांच जून तक नंबर भेजने को कहा गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जारी किए गए लेटर में साफ किया है कि अब डेट नहीं बढ़ाई जाएगी। इस बीच अगर स्कूल नंबर अपलोड नहीं करते हैं तो रिजल्ट पेडिंग होने के जिम्मेदार वो खुद होंगे।

तीस नंबर को होता है प्रैक्टिकल

बोर्ड की मानें तो दसवीं और 12वीं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स को छोड़ कर बाकी सभी विषयों में 20 नंबर प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन किया जाता है। प्रैक्टिकल एग्जाम 30 नंबर का होता है। अब बोर्ड द्वारा दोबारा डेट जारी कर नंबर भेजने को कहा गया है।

दसवीं के असेसमेंट नंबर भी पेडिंग

बोर्ड की मानें तो काफी स्कूलों ने दसवीं और 12वीं के टर्म-1 और टर्म-2 के स्कूल असेसमेंट के साथ प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क के नंबर नहीं भेजे हैं। सीबीएसई के दसवीं और 12वीं टर्म-1 और टर्म-2 के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और असेसमेंट का नंबर नहीं भेजा तो संबंधित स्कूल और स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग हो जाएगा।

जून में आ सकता है रिजल्ट

सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 15 जून के बाद कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड एग्जाम चलने के साथ ही कॉपियां भी इस जांची जा रही हैं। इसलिए रिजल्ट में इस बार अधिक लेट नहीं होगा। 20 से 25 जून के बीच में रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है।

स्कूल- 117

हाई स्कूल में स्टूडेंट- 13000

इंटर एग्जाम देने वाले स्टूडेंट- 10000

वर्जन-

बोर्ड ने प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेसमेंट के नंबर अपलोड करने के लिए एक आखिरी मौका दिया है। तय समय पर स्कूल नंबर अपलोड कर दें, इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई