- 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट बनाने में असुविधा होने पर हेल्प डेस्क से ले सकते हैं स्कूल मदद

- गुरुवार से शुरू हो गई हेल्पलाइन, बोर्ड ने जारी किया नम्बर

GORAKHPUR: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने स्कूलों के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया। 10वीं और 12वीं के नम्बर अपलोड करते समय स्कूलों को असुविधा होने पर सीबीएसई द्वारा जारी हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद ले सकते है। गुरुवार से हेल्प डेस्क ने काम भी शुरू कर दिया है। बोर्ड द्वारा ये बताया गया है कि रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन बनाई गई है।

शाम तक काम करेगा डेस्क

सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक यह हेल्प डेस्क काम करेगा। रिजल्ट तैयार या टैबुलेशन में प्रॉब्लम होने पर हेल्प डेस्क स्कूलों की मदद करेगा। गौर करने वाली बात ये है कि केवल 10वीं 12वीं रिजल्ट तैयार करने में आ रहे दिक्कत को दूर करने में ही ये हेल्पडेस्क मदद करेगा। इसके अलावा कोई और सवाल या जनरल सवाल को एंटरटेन नहीं किया जाएगा। स्कूल मेल के माध्यम से समस्याओं को समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इस पर भेजना है

स्कूल 10 वीं क्लास से रिलेटेड क्वेश्चन को class-10-result@cbseshiksha.in पर भेज सकते हैं। साथ ही 12 वीं से रिलेटेड सवालों को class-12-result@cbseshiksha.in पर भेज सकते हैं। ईमेल भेजते समय स्कूलों को अपने स्कूल का नम्बर, स्कूल का नाम, और शहर का नाम लिखना होगा। मेल छोटा होना चाहिए। जो पढ़ने और समझने आना चाहिए। समस्या को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए स्क्रीनशॉट अटैच कर सकते हैं।

ये नम्बर हुए जारी

आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही ने बताया कि आईटी से रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए बोर्ड ने चार मोबाइल नम्बर 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226591 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 9311226591 पर भी संपर्क किया जा सकता है।