गोरखपुर (ब्यूरो)।इस एप पर महात्मा गांधी, मिसाइल मैन जैसी मोटिवेशनल स्टोरी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में बच्चे देख सकते हैं। इस एप को लांच करने का उद्देश्य है कि बच्चों की शब्दावली बढ़े और उनके अंदर पढऩे की इच्छा जागृत हो।

ऑनलाइन पढ़ेंगे किताब

रीडिंग एप पर स्टूडेंट ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट को प्ले स्टोर पर रीडिंग फॉर फ्रीडम सर्च करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने पर उसमे बच्चे का नाम, क्लास और स्कूल का एफिलिएशन नंबर डालना होगा। इसके बाद रीडिंग एप काम करने लगेगा।

पढऩे में आएगा इंट्रेस्ट

सीबीएसई ने रीडिंग एप तैयार किया है, जिससे बच्चों के अंदर पढ़ाई के लिए इंट्रेस्ट पैदा हो। स्टूडेंट्स किताबों को टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए पढ़ सकते हैं। सीबीएसई के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने लाइब्रेरी का महत्व बढ़ाने और देशभर में पढऩे की संस्कृति को बढ़ावा देने के गुणवत्तापूर्ण बाल साहित्य अवेलबल कराने की सिफारिश की है।

सीबीएसई ने की रीडिंग मिशन की शुरुआत

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स में पढऩे का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए रीडिंग मिशन की शुरुआत की थी। स्टूडेंट्स और टीचर्स को बड़े पैमाने पर अंग्रेजी और हिंदी की कहानियों की पुस्तकें पढऩे की सुविधा दी गई थी। इस एप में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए पाठ्य सामग्री शामिल है। स्टूडेंट आसानी से एप पर जाकर अपनी पसंदीदा फॉर्मेट यानी टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो में किताब पढ़ और देख सकते हैं।

इस तरह रीडिंग एप डाउनलोड करें

- एंड्रायड फोन होने पर गूगल प्ले स्टोर और एपल होने पर एप स्टोर पर जाएं।

सीबीएसई रीडिंग एप फार फ्रीडम सर्च कर डाउनलोड करें।

डाउनलोड होने के बाद एप ओपन कर गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करें।

रीडिंग एप की हेल्प से स्टूडेंट में रचनात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही उनकी पढऩे की आदत और शब्दावली बढ़ेगी। इस एप को इस तरह बनाया गया है कि इसमे स्टूडेंट इंट्रेस्ट लेकर पढ़ाई कर सके।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

रीडिंग एप में एक से बढ़कर एक मोटिवेशनल स्टोरी हैं, जिसे स्टूडेंट पढ़ सकते हैं। मोबाइल में इधर उधर टाइम देने से अच्छा है कि किताब की स्टोरी को वीडियो के माध्यम से पढ़ें। इससे बच्चों की शब्दावली भी बढ़ेगी।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज