गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर एप से डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर एप से डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को एक सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होती है, जिसे बुधवार को बोर्ड ने जारी कर दिया.स्टूडेंट के मोबाइल नंबर पर भी स्टूडेंट का सिक्योरिटी पिन जाएगा। जिन बच्चों को किन्हीं कारणों से सिक्योरिटी पिन नहीं अवेलबल हो पाएगा। उन्हें ऐसे 10वीं और क्लास 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को सिक्योरिटी पिन और यूजर मैनुअल स्कूल अलग-अलग प्रोवाइड करवाएंगे, जिससे सभी स्टूडेंट अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें।

स्कूल सेव करें पिन

सभी स्कूलों को सिक्योरिटी पिन जेनरेट करने के लिए सबसे पहले लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट पैनल पर डाउनलोड पिन फाइल लिंक पर क्लिक करना है। एक नई स्क्रीन पर दिए पिन डाउनलोड करने से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब क्लास 10वीं या क्लास 12वीं जिस भी क्लास का सिक्योरिटी पिन डाउनलोड करना है। उस पर क्लिक करें।

स्टूडेंट्स डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

सिक्योरिटी पिन और यूजर मैनुअल सभी स्टूडेंट्स को अलग-अलग विद्यालय की ओर से दिया जाएगा। सिक्योरिटी पिन मिलने के बाद छात्र-छात्राएं आसान स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के पोर्टल पर जाकर या डिजीलॉकर के एप से डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन व अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

फेक सर्कुलर से परेशान हुए बच्चे

बुधवार को रिजल्ट को लेकर एक फेक सर्कुलर दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस सर्कुलर के अनुसार 11 मई को बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा था। इसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित हो गए। वो असलियत जानने के लिए स्कूलों में कॉल करने लगे। शाम होते-होते सीबीएसई ने भी इसका खंडन करते हुए वायरल सर्कुलर को फेक बताया।

बोर्ड ने सिक्योरिटी पिन जारी कर दी है। अब ऐसा माना जा रहा है कि एक या दो दिन में बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। इसको लेकर सभी टीचर्स भी बोर्ड की वेबसाइट पर खंगाल रहे हैं। जैसे ही रिजल्ट से रिलेटेट कोई सूचना आती है, बच्चों को इस बारे में बताया जाएगा।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर