गोरखपुर (ब्यूरो)। बारहवीं के स्टूडेंट को साल 2023-24 बोर्ड एग्जाम में बोर्ड द्वारा तय किए सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। डाउट क्लियर होने के बाद सभी स्कूल का भी सस्पेंस दूर हो गया है।

करना है दस चैप्टर की पढ़ाई

इंटर के स्टूडेंट को अब दस चैप्टर की पढ़ाई करनी है। इसमेंं खेलों में योजना, खेल व पोषण, योगा और जीवन शैली, शारीरिक शिक्षा और खेल, बच्चे तथा खेल, महिलाएं और खेल, खेलों में परीक्षण तथा मापन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं खेल, खेल चिकित्सा, मांसपेशीय गति विज्ञान एवं खेल कूद चैप्टर शामिल है। पूरे साल में स्टूडेंट यह पढ़ाई करेंगे।

इस तरह मिलेंगे नंबर

फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट का थ्योरी 70 माक्र्स का होगा। जबकि प्रैक्टिकल के नंबर अलग-अलग डिवाइड किए गए हैं। इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट 6 नंबर, प्रोफिशिएंसी इन

गेम्स एंड स्पोट्र्स 7 नंबर, योगिक

प्रैक्टिस 7 नंबर, रिकॉर्ड फाइल 5 नंबर, वाइवा 5 नंबर का होगा। यानी प्रैक्टिकल कुल 30 नंबर का होगा।

फिटनेस के साथ मिलते हैं अच्छे नंबर

स्कूलों की मानें तो पहले कुछ ही स्कूल में यह ऑप्शनल सब्जेक्ट लागू हुआ था। धीरे-धीरे अब अधिकतर स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट ऑप्शन में रखा जा रहा है। इससे स्टूडेंट की फिटनेस और स्किल में भी बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही स्टूडेंट इस सब्जेक्ट को अच्छा नंबर भी पाने के लिए ले रहे हैं। फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर स्टूडेंट स्पोट्र्स एक्सपर्ट के रूप में अपना कॅरियर संवार सकता है।

फिजिकल एजुकेशन के कोर्स को लेकर अभी तक सस्पेंस था। अब बोर्ड ने सिलेबस क्लियर कर दिया है। प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर भी तय कर दिए हैं। साल 2023-24 बोर्ड एग्जाम में इसी आधार पर नंबर दिए जाएंगे।

- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन