- डेंटिस्ट्स ने जानी एडवांस टेक्नीक, गोरखपुराइट्स को मिलेगा फायदा

- आईडीए की ओर से ऑर्गनाइज हुआ प्रोग्राम

GORAKHPUR: गोरखपुर के लोगों का भी बेहतर और एडवांस टेक्नीक से रूट कैनाल ट्रीटमेंट हो सके, इसके लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गोरखपुर ब्रांच ने सीडीई प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया। सिटी के रिनाउंड होटल में ऑर्गनाइज इस इवेंट का शुभारंभ सीनियर डेंटल सर्जन डॉ। ओपी सक्सेना और डॉ। एएच अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गेस्ट का वेलकम ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ। अनुराग श्रीवास्तव ने किया। मौके पर रूट कैनाल ट्रीटमेंट के सभी पहलुओं पर डीटेल्ड डिस्कशन किया गया, जिसमें डॉक्टर्स को नई टेक्नीक सीखने का मौका मिला।

ट्रीटमेंट फेल्योर से बच सकते हैं

की-नोट स्पीकर के तौर पर मौजूद इंटरनेशनल स्पीकर डॉ। निखिल बहुगुणा ने आरसीटी की डिफरेंट टेक्नीक पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। स्लाइड शो के जरिए उन्होंने दांत के अंदर के अंदर रोटरी फाइल सिस्टम से नेचुरल टूथ पर लाइव डिमॉस्ट्रेशन दिया। बताया कि किस तरह से डॉक्टर्स इन टेक्नीक का इस्तेमाल कर प्रॉब्लम्स और ट्रीटमेंट फेल्योर से बच सकते हैं। उन्होंने सिंगल सिटिंग आरसीटी पर फोकस किया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट ब्रांच के रिप्रेजेंटेटिव डॉ। एएन शर्मा ने किया। सेक्रेटरी संजीव गुप्ता ने गेस्ट का आभार जताया। इस मौके पर डॉ। सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ। जेएन शुक्ला, डॉ। चेन कोवई, डॉ। अमित कुमार, डॉ। अमित सिंह के साथ बड़ी तादाद में डेंटिस्ट मौजूद रहे।