गोरखपुर (ब्यूरो)। योगी सरकार की वापसी को लेकर गोरखनाथ मंदिर में जश्न का माहौल रहा। हवा में रंग गुलाल उड़ाने के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। साथ ही मिठाई भी खिलाई गई। प्रत्याशियों को जीत का माला पहनाने के लिए मतगणना स्थल पर फूल-मालाओं की दुकान सज गई। दुकानदार 50 रुपए में एक माला बेचते हुए नजर आए। अपने प्रत्याशी की जीत की खुशी में लोगों ने फूल-माला की जमकर खरीदारी की।
बीजेपी कार्यालय की फोटो के साथ
बेनीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय झालरों से सजाया गया था। गुरुवार सुबह से वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। यहां पर समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत की खुशी में जश्न मनाते हुए नजर आए। सभी पीएम मोदी और सीएम योगी की जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान बीजेपी कार्यालय में जमकर गुलाल उड़ा और ढोल पर नाच भी हुआ। प्रचंड जीत पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। मतगणना स्थल तक जाने वाले रास्ते और मतगणना स्थल में पैरामिलिट्री के जवान मुस्तैद होते नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच यूनिवर्सिटी में मतगणना हुई। साथ ही आने जाने वालों पर सुरक्षा कर्मियों की नजर टिकी रही। भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त के साथ गोरखनाथ मंदिर में भाजपाई में जश्न का माहौल रहा। रुझान आते ही धीरे-धीरे परिसर में समर्थकों की भीड़ दिखाई दी। मंदिर प्रांगण के बाहर पूरी तरह से जश्न का माहौल रहा। सुबह से ही गोरखपुर विधानसभा के नौ सिटी पर रुझान आने के साथ ही पूरा शहर जश्न में डुब गया। ढोल नगाड़ों के साथ समर्थक डांस करते हुए नजर आए। साथ ही महिलाओं ने भी डांस किया। चारों तरफ खुशी माहौल नजर आया। विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते दुकानों, चौराहों और घरों में लोग टीवी के सामने बैठकर नतीजे देखते रहे। साथ ही एक दूसरे से फोन कर पल-पल की अपडेट लेते नजर आए। मतगणना के चलते बाजार की दुकानों पर सुनसान पड़ा रहा। ग्रामीण एक दूसरे से पल-पल की अपडेट भी फोन के माध्यम से लेते रहे।