- छठवां चौरी-चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2-4 फरवरी 2021 को

- अनाम क्रांतिकारियों के नाम होगा तीन दिवसीय आयोजन

GORAKHPUR: चौरी चौरा विद्रोह का शताब्दी वर्ष शुरू होने के साथ ही चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठवां संस्करण राजधानी गांव से विद्रोही अब्दुल्ला और उनके साथियों की सलामी से शुरू होगा। यह आयोजन अब्दुल्ला के गांव राजधानी में रामचन्द्र यादव इंटर कॉलेज में 2 फरवरी से होगा। अवाम का सिनेमा के बैनर तले आयोजित चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विविध आयोजन होंगे। अवाम का सिनेमा आजादी आंदोलन की साझी विरासत को नई पीढ़ी से रूबरू कराने की मुहिम है, जो वर्ष 2006 से भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की विरासत को सहेजने के लिए शुरू हुई थी। धीरे-धीरे यह कारवां बड़ा होता जा रहा है। देश-दुनिया में न सिर्फ इसे समर्थन मिला बल्कि लोगों का लगातार सहयोग भी हासिल होता रहा है। स्वराज पाने की चाहत में कुर्बान हुए चौरी-चौरा विद्रोहियों की याद में अवाम का सिनेमा प्रति वर्ष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करता रहा है। इस बार छठवे संस्करण की आयोजन समिति में अविनाश गुप्ता, योगेन्द्र यादव जिज्ञासु, डॉ। मोहन दास, रफी खान, धीरेन्द्र प्रताप, सुनील दत्ता, डॉ। सुनील कुमार पांडेय, राम उग्रह यादव, सुरेन्द्र कुमार, रूद्र प्रताप, पारसनाथ मौर्या, विजेन्द्र अग्रहरि, शाह आलम, योगेश यादव, अमरजीत गिरी, सुनील तिवारी शामिल हैं।