गोरखपुर (ब्यूरो)। कप्तानगंज से नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लोग उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हैं। यह पूरे वर्ष छठ का इंतजार करते हैं। इस पर्व में वह परिवार के साथ घर जाते हैं।

इन तिथियों में चलेगी ट्रेन

- 01762 लखनऊ जंक्शन-दरभंगा पूजा स्पेशल आठ, 11 व 13 नवंबर को दोपहर एक बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बढऩी, सिद्धार्थनगर के रास्ते रात 08.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से रवाना होकर कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज और सीतामढ़ी होते हुए दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

- 01761 दरभंगा- लखनऊ जंक्शन पूजा स्पेशल नौ, 12 व 14 नवंबर को सुबह 05.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जनकपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल और नरकटियागंज के रास्ते दोपहर 03.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके बाद आनंदनगर, बढऩी और गोंडा होते हुए रात 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

बदले हुए रेक संरचना से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी गोरखपुर

- 01235/01236 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल बदले हुए रेक संरचना के आधार पर चलेगी। सीनियर पीआरओ चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल में 9, 16, 23 नवंबर तथा 01236 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल में 11, 18, 25 को रेक संरचना बदल जाएगा। अब इस ट्रेन में एसी फस्र्ट का एक, सेकेंड के 4 और थर्ड के 12 कोच लगाए जाएंगे।

हमसफर से मिलेगी राहत

छठ पर उमड़ी भीड़ के बाद लोगों के पास सफर का ऑप्शन नहीं है। मगर रेलवे ने जहां कुछ स्पेशल ट्रेंस चलाई हैं, जिनमें अभी सीट अवेलबल है। इनके जरिए वापसी की राह आसान हो जाएगी। वहीं लोगों को फेवरेट हमसफर इस बार भी लोगों का साथ निभाने के लिए तैयार है। हमसफर में छठ के बाद भी दिल्ली जाने के लिए सीट अवेलबल है। इससे लोग अपना सफर प्लान कर सकते हैं और उन्हें किसी तरह की दुश्वारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।